दिल्ली के यमुना विहार निवासी परचून कारोबारी मुंशी अब्दुल अजीज अपने बेटे अतीक, शरीफ, पड़ोसी हाजी हसीन के साथ स्टीम कार से गुलावटी की तरफ से दिल्ली वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि कार को उनका चालक इश्तखार चला रहा था। कार एमजी रोड होते औद्यौगिक क्षेत्र की पुलिस चैकी के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक प्राइवेट बस में कार में टक्कर मार दी।
हादसे में मुंशी अब्दुज अजीज और उनके छोटे बेटे अतीक और ड्राइवर इश्तेखार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शरीफ और हाजी हसीन को पास स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान हाजी हसीन ने भी दम तोड़ दिया।