कानपुर नगर के रामा देवी चौक से सीएनजी बस नंबर उप्र-78सीटी-1953 लगभग 25 सवारियां लेकर चौडगरा कस्बा आ रही थी। बस जैसे ही कानपुर नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के एमजीए कालेज के सामने पहुंची, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर नंबर एचआर38सी/0399 से टकरा गई।
बस में सवार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव निवासी मुन्ना परिवार सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ एक बरीक्षा कार्यक्रम से चौडगरा लौट रहे थे। दुर्घटना में कोरसम गांव निवासी मुन्ना की 35 वर्षीय पत्नी कल्पना की कंटेनर के टायर में दबकर मौत हो गई। बस चालक औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र की भी मौत हो गई।
दुर्घटना में मुन्ना, उनके दो बेटे अर्जुन, करन, रिश्तेदार जगदीश व जगदीश की सास ननकी तथा 10 वर्षीय बच्चा महक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर नगर की पुलिस के अलावा औंग थानाध्यक्ष अनूप सिंह सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को कानपुर नगर के अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना में मारे गए बस चालक जितेंद्र सिंह के गांव गोधरौली व कल्पना के गांव कोरसम में मातम छाया हुआ है।