पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने रानीपुर थाना क्षेत्र के तीन अभियुक्तों गोकुलपुरा निवासी प्रेमनरायण सिंह (सिम डिस्ट्रीब्यूटर), नवापुरा निवासी प्रमोद यादव पुत्र अगनू यादव (सिम डिस्ट्रीव्यूटर), भुसवा निवासी संदीप कुमार पुत्र रामनाथ राम (रिटेलर) तथा चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के करमी निवासी सतीश कन्नौजिया पुत्र कमलेश (रिटेलर) को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में पुलिस ने चारों के पास से फुटकर विक्रेताओं की 36 मुहर, विभिन्न व्यक्तियों को 122 आईडी प्रूफ व 310 चालू सिम बरामद किए। पूछताछ में चारों अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह विभिन्न लोगों की आईडी व फोटो लेकर कई केपनियों के सिम फार्म भरकर ले लेते थे। इसके बाद उन सिमों को एक्टिवेट कराकर अपराधियों तथा अन्य लोगों को बेचते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों द्वारा बेचे गए सिम से ही चिरैयाकोट में अपराधी द्वारा धमकी दी गई थी। पुलिस धमकी देने वाले बदमाश की तलाश के लिए दबिश दे रही है।