बलिया-मऊ मार्ग पर स्थित बिन्दलखन सिन्हा गांव में एशिया के सबसे बड़े पारेषण उपकेन्द्र में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग ने 125 एमबीए के रिएक्टर को जलाकर खाक कर दिया। अग्निशमन दस्ता ने लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया।
मुख्य प्रबंधक वीके सिंह ने बताया कि इस अग्निकांड में लगभग आठ करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा सका है। जांच के बाद भी आग लगने के कारणों का पता लग सकेगा। आग लगने के बाद आस-पास के गांवों में अफरा तफरी व भगदड़ मच गई।
आग की भयावहता को लेकर लोग इस कदर भयग्रस्त थे कि वे गांव छोड़कर पलायन कर गए। आग पर काबू पाने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।