प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण करुणेश (मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद) ने राजनगर स्थित होटल क्लार्क-इन एप्पल-ट्री से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
प्रतियोगिता में संस्थान के अध्यक्ष सुनील मिलानी, निदेशिक सुमन सिंह चौहान, मुख्य निदेशक महेश गर्ग एवं शिक्षकों ने भी सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। विशेष अतिथि डॉ. पीएन अरोड़ा (एमडी, यशोदा अस्पताल) और सुनील चंद जोशी (खेल अधिकारी, गाजियाबाद) थे।
इस मौके पर पूर्व खिलाड़ी नीरज चौधरी, भूपेंद्र त्यागी, डॉ. संजय भास्कर और सुधीर चौधरी को उनकी उपलब्धियों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 3100 रुपये, टी-शर्ट, पदक और प्रमाणपत्र, द्वितीय विजेता को 2100 रुपये, टी-शर्ट, पदक और प्रमाणपत्र, तृतीय विजेता को 1100 रुपये, टी-शर्ट, पदक और प्रमाणपत्र तथा इनके अलावा टॉप 10 में आए विजेताओं को टी-शर्ट, पदक और प्रमाणपत्र तथा अन्य सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।