इस घटना को अभी कुछ दिन ही बीते थे कि शनिवार सुबह एएसपी पश्चिमी जयप्रकाश के अर्दली की बेटी ने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना ने हड़कंप मच गया आनन-फानन में उसे घरवालों ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, अलीगंज थानाक्षेत्र में रहने वाले आशुतोष तिवारी एएसपी पश्चिमी जय प्रकाश के अर्दली हैं। वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 16 वर्षीय बेटी नेहा तिवारी केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में 11वीं की छात्रा है। शनिवार सुबह घर में कुछ कहासुनी हो गई तो नेहा ने पिता की सर्विस पिस्टल उठाई और कमरे में जाकर अपनी दाहिनी कनपटी पर सटाई और गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनते ही घर में हड़कंप मच गया। घरवालों ने जाकर देखा तो वह फर्स पर लहूलुहान पड़ी थी। आनन-फानन में परिजनों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पिस्टल और खोखा कारतूस कब्जे में ले लिया है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।