अलीगढ़, 29 जून (आईएएनएस)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) अपने संस्थापक सर सैयद अहमद खान को श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी 200वीं जयंती पर 2017 में पूरे प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के इंटर कॉलेज शुरू करेगा।
पिछले सप्ताह एएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जमीरूद्दीन शाह ने सर सैयद अहमद खान के सपने के साकार करने के लिए अखिल भारतीय मुस्लिम शिक्षा सम्मेलन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
उन्होंने कहा कि पहला इंटर कॉलेज प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जौला गांव में इसी वर्ष अगस्त में खोला जाएगा तथा कॉलेज के लिए ‘शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है’।
शाह ने बताया कि ये इंटर कॉलेज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त होंगे।
उन्होंने कहा कि ये शिक्षा संस्थान धर्मनिरपेक्ष होंगे जहां सभी संप्रदायों के बच्चे शिक्षा हासिल कर सकेंगे हालांकि ‘मुस्लिम बच्चों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा’।
एएमयू के कुलपति शाह ने कहा कि सर सैयद एजुकेशन फाउंडेशन पहले से ही जिले में सीबीएसई की मान्यता वाले अलीगढ़ पब्लिक स्कूलों का संचालन कर रहा है।
शाह ने कहा कि ये इंटर कॉलेज ईसाई मिशनरी स्कूलों की तर्ज पर संचालित होंगे। उन्होंने कहा, “हमें अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा से सुसज्जित करना होगा, ताकि वे आईआईटी, आईआईएम, एनडीए जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने की क्षमता हासिल कर सकें।”