लखनऊ, 9 सितंबर (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से अलग हुए पूर्व मंत्री आऱ क़े चौधरी की बसपा के खिलाफ परिवर्तन यात्रा की शुरुआत रविवार 11 सितंबर को लखनऊ स्थित परिवर्तन चौक से होगी। इस यात्रा का नेतृत्व चौधरी करेंगे।
बसपा से अलग होने के बाद चौधरी अपने पुराने मंच ‘बीएस-4’ को फिर से खड़ा करने में लगे हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्हें अंतिम फैसला करना है और उससे पहले उन्होंने जनता की नब्ज टटोलने का फैसला किया है।
चौधरी की ‘सामाजिक परिवर्तन’ और आर्थिक मुक्ति आंदोलन के लक्ष्य के साथ चलने वाली यह यात्रा पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद और इलाहाबाद मंडल से गुजरेगी।
इस दौरान वह करीब दो सौ जनसभाएं करेंगे। परिवर्तन यात्रा का पहला चरण 2 अक्टूबर को इलाहाबाद में खत्म होगा। चौधरी की यात्रा के समापन के मौके पर एक बड़ी रैली होगी।