उत्तर प्रदेश में कभी घटिया भोजन तो कभी छात्र संख्या में हेरफेर के मामलों को लेकर विवादों में रहने वाली मिड-डे मील की व्यवस्था के तहत अब खाने के साथ दूध भी पिलाया जाएगा। इसकी घोषणा बीते दिनों राजधानी में एक सभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की थी। उन्होंने कहा था कि मध्याह्न् भोजन योजना के अंतर्गत जुलाई से परिषदीय स्कूलों को दूध बांटने की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब जनपदों में शिक्षाधिकारियों द्वारा अभी से माथापच्ची शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध अभी तक कोई लिखित निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। लिखित निर्देश प्राप्त होते ही शासन की व्यवस्था के तहत स्कूलों में दूध का वितरण कराया जाएगा। लिखित निर्देश प्राप्त होने के बाद इस संबंध में सभी खंड शिक्षाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को भी जानकारी दी जाएगी, जिससे मिड डे मील में दूध भी शामिल किया जा सके।