लखनऊ, 11 अप्रैल(आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए गुरुवार को मतदान जारी है। अपराह्न् तीन बजे तक 50़ 86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतदान छह बजे समाप्त होगा।
लखनऊ, 11 अप्रैल(आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए गुरुवार को मतदान जारी है। अपराह्न् तीन बजे तक 50़ 86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतदान छह बजे समाप्त होगा।
स्ांयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय ने बताया कि राज्य की आठ लोकसभा सीटों पर अपराह्न् तीन बजे तक औसतन 50.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, “सहारनपुर में अपराह्न् तीन बजे तक 54़18 प्रतिशत, कैराना में 52़ 40 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 50़ 60 प्रतिशत, बिजनौर में 50़ 80 प्रतिशत, मेरठ में 51 प्रतिशत, बागपत 51़ 20 प्रतिशत, गाजियाबाद में 47 प्रतिशत, गौतमबुद्घ नगर में 49़ 72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।”
इसी बीच, मेरठ में ब्रह्मपुरी थाने की पुलिस ने कांग्रेस पार्षद रंजन शर्मा को फर्जी वोट डलवाने के आरोप में हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हंगामे की सूचना के बाद पार्षद रंजन शर्मा को हिरासत में लिया गया है।
मुजफ्फरनगर में रतनपुरी के गांव टोडा मतदान केंद्र पर भी हिंसा की खबर है। पुलिस ने कहा कि फर्जी वोट डालने को लेकर एक पक्ष के लोगों ने मतदान केंद्र पर पथराव कर दिया, जिससे दो एजेंटों के सिर में चोटें आ गई हैं। रतनपुरी के पुलिस निरीक्षक कमल सिंह चौहान भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। पथराव में एजेंट अनुज पुत्र रामपाल और धर्मवीर पुत्र श्याम सिंह निवासी टोडा घायल हुए हैं। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है।
मुजफ्फरनगर में ही चरथावल के गांव नगला राई मतदान केंद्र पर भारत विरोधी नारे लगाने की खबर है। सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाए, जिसका भाजपा के बूथ एजेंट ने विरोध किया तो गांव के युवकों ने मारपीट की। इसके बाद भाजपा नेताओं ने मौके पर पहुंचकर काफी हंगामा किया।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान चल रहा है। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटें -सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्घ नगर शामिल हैं।