नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने गुरुवार को पूर्व सांसद और राज्यपाल ए.आर. किदवई के निधन पर शोक जताया।
उपराष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा कि किदवई में सबसे महान गांधीवादी आदर्श थे और उन्होंने एक स्वतंत्रता सेनानी, योग्य प्रशासक, संसद सदस्य और शिक्षाविद के रूप में देश की सेवा की।
उपराष्ट्रपति ने कहा, “मुझे बिहार, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल ए.आर. किदवई के निधन पर बेहद दुख है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”
किदवाई का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया था। उनके दो बेटे और चार बेटियां हैं। वह 96 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को जामिया कब्रिस्तान में किया जाएगा।