मुंबई, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति एम.हामिद अंसारी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को मुंबई पहुंचेंगे। एक अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति सर एम.विश्वेसरैया मेमोरियल लेक्चर देंगे और 27 दिसंबर को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) प्रेक्षागृह में डब्ल्यूटीसी अवॉर्ड देंगे।
अंसारी बुधवार को मुंबई विश्वद्यालय के कन्वोकेशन हॉल में दिग्गज पत्रकार सुधींद्र कुलकर्णी की नई किताब ‘अगस्त व्यॉइसेज-व्हाट दे सेड ऑन 14-15 अगस्त 1947 एंड इट्स रिलिवेंस फॉर इंडिया-पाकिस्तान-बांग्लादेस कॉन्फेडरेशन’ का विमोचन करेंगे।
कुलकर्णी ने कहा कि यह किताब भारत-पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ के मद्देनजर लिखी गई है।
उन्होंने कहा कि यह समय यह विचार करने का है कि वे अपने संबंधों को किस प्रकार सामान्य कर सकते हैं या फिर अविश्वास, शत्रुता व संघर्ष के कारण दोनों देशों के बीच के संबंधों का बिगड़े रहना ही उनकी किस्मत में है।
किताब इस बात पर केंद्रित है कि मित्रता व सहयोग के पथ पर अग्रसर होने के लिए वे जम्मू एवं कश्मीर सहित अपने द्विपक्षीय संबंधों को किस प्रकार शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा सकते हैं।
कुलकर्णी ने कहा कि उन्होंने किताब को दो हिस्सों में लिखा है। पहले हिस्से में आठ मशहूर हस्तियों ने 14-15 अगस्त, 1947 को क्या बोला, क्या लिखा और क्या किया, इसे शामिल किया गया है।
ये आठ हस्तियां महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, मोहम्मद अली जिन्ना, मौलाना अबुल कलाम आजाद, महर्षि अरबिंदो, स्वामी रंगनाथनंदा, फैज अहमद फैज तथा आनंद कुमारास्वामी हैं।
किताब के दूसरे हिस्से में कुलकर्णी के लेख हैं, जिसमें दर्शाया गया है कि आठों हस्तियां नहीं चाहती थीं कि देश का बंटवारा हो।