नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। देश की उपभोक्ता महंगाई दर नवंबर महीने में 5.41 फीसदी दर्ज की गई, जो अक्टूबर में 5.0 फीसदी थी। यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंकड़े से मिली।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा यहां जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़े के मुताबिक, देश के ग्रामीण क्षेत्रों की उपभोक्ता महंगाई दर 5.995 फीसदी और शहरी क्षेत्रों की 4.71 फीसदी दर्ज की गई।
आंकड़े के मुताबिक, दलहन की उपभोक्ता महंगाई दर इस दौरान 46.08 फीसदी रही।