नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। देश की उपभोक्ता महंगाई दर मई महीने में बढ़कर 5.01 फीसदी हो गई, जो अप्रैल में 4.8 फीसदी थी। यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों से मिली।
उपभोक्ता महंगाई दर मई 2014 में 8.33 फीसदी थी।
शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ता महंगाई दर 4.41 फीसदी रही, जो ग्रामीण क्षेत्र में 5.52 फीसदी रही।
खाद्य महंगाई दर 4.8 फीसदी रही, जो एक महीने पहले 5.11 फीसदी थी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने गत सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा घोषणा में आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कृषि उत्पादन में कमी से निपटने के लिए योजना तैयार रखने की जरूरत है। रिजर्व बैंक ने साथ ही कहा था कि वैश्विक वित्त बाजार अस्थिर है, औद्योगिक उत्पादन में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, सेवा क्षेत्र से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं, तेल कीमतें बढ़ी हैं, निर्यात कम रहा है और तरलता की स्थिति हालांकि बेहतर हुई है।
रिजर्व बैंक ने गत सप्ताह रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती की थी।