अमेरिका की ऐप्पल और दक्षिण कोरिया की सैमसंग के बाद हुआवी जुलाई के आखिर में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल उत्पादक कंपनी के रूप में उभरकर सामने आई।
फिनलैंड मीडिया की रपटों के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ हुआवी इस स्थान पर पहुंची है।
कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि पिछले कुछ सप्ताह में हुआवी फिनलैंड में सर्वाधिक ब्रिकी वाला टैबलेट ब्रांड रहा। इस साल की दूसरी तिमाही में फिनलैंड में हुआवी ब्रांड के लगभग 30,000 टैबलेट बेचे गए, जो सैमसंग और ऐप्पल से अधिक है।
सूत्र ने बताया, “इस साल की शुरुआत में ब्रांड की बिक्री अच्छी रही और पिछले तीन सप्ताह में यह लगातार पहले स्थान पर रहा। फिनलैंड के टैबलेट बाजार में हुआवी की बाजार हिस्सेदारी लगभग 35 प्रतिशत हो गई है।
हुआवी के उपभोक्ता उपकरण कारोबार की मार्केटिंग निदेशक सोफिया लेहतिमाकी ने फिनलैंड बाजार में कंपनी की मजबूत स्थिति का श्रेय इसके उपभोक्ता केंद्रित दृष्टिकोण को दिया।
सोफिया ने कहा, “हुआवी उपभोक्ता केंद्रित ब्रांड है और इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना है।”