Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 उद्योग जगत ने रेल बजट का स्वागत किया | dharmpath.com

Friday , 22 November 2024

Home » व्यापार » उद्योग जगत ने रेल बजट का स्वागत किया

उद्योग जगत ने रेल बजट का स्वागत किया

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय उद्योग जगत ने गुरुवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु के अपने जीवन के पहले रेल बजट को सुधार केंद्रित कह कर स्वागत किया।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, “यह ध्यान रखने वाला बजट है। इसमें ग्राहक का ध्यान रखा गया है। इसमें पर्यावरण का ध्यान रखा गया है। इसमें विभिन्न पक्षों का ध्यान रखा गया है और इसमें अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है।”

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने भी प्रभु की बजट का स्वागत किया और उसे दूरदृष्टियुक्त, व्यवहारिक तथा नवाचारयुक्त बताया।

फिक्की के महासचिव ए. दीदार सिंह ने कहा, “यह देखना उत्साहवर्धक है कि रेल बजट में अगले पांच साल में 8.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाने की कल्पना की गई है, जो बहुपक्षीय विकास बैंकों और पेंशन कोषों से जुटाए जाएंगे।”

एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने रेल बजट को प्रौद्योगिकी के जरिए यात्री और औद्योगिक उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने की एक एक दृढ़ कोशिश बताया।

एसोचैम के अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा, “बजट से लगता है कि पहली बार सरकार ने रेलवे को राजनीतिक औजार के रूप में नहीं देखकर एक वाणिज्यिक उपक्रम के रूप में देखा है।”

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा कि बजट में घोषित 1 महत्वपूर्ण क्षेत्रों से क्षेत्र का समग्र विकास होगा।

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष आलोक बी श्रीराम ने कहा, “यात्री किराया नहीं बढ़ाया जाना अच्छा है, क्योंकि पिछले कई साल से महंगाई चल रही थी। आम आदमी को इससे राहत मिलेगी।”

परामर्श कंपनी केपीएमजी, भारत ने कहा कि निकट अवधि में मौजूदा पटरी अवसंरचना का विस्तार और उसके दोहन पर रेल बजट का ध्यान रेलवे को अधिक व्यवहारिक बनाने के लिए सही दिशा में उठाया गया कदम है।

केपीएमजी भारत के अवसंरचना और सार्वजनिक सेवा प्रमुख अरविंद महाजन ने कहा, “इन कदमों के लिए वित्तीय व्यवस्था करने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी और साझा उपक्रम के जरिए निजी क्षेत्र की प्रतिभागिता बढ़ाने वाले कदम जरूरी होंगे।”

पीडब्ल्यूसी इंडिया के पूंजीगत परियोजना और अवसंरचना क्षेत्र के साझेदार और लीडर मनीष अग्रवाल ने कहा, “88.5 फीसदी संचालन अनुपात का लक्ष्य हासिल करना आंशिक तौर पर ईंधन खर्च पर होने वाली बचत और मुख्यत: माल भाड़े में वृद्धि पर निर्भर करता है।”

यात्रा कंपनी मेकमाईट्रिप ने कहा कि स्टेशनों पर वाईफाई, तेज रेलगाड़ियां, बुजुर्गो के लिए लिफ्ट और विश्रामालयों की ऑनलाइन बुकिंग जैसे प्रस्तावों से भारतीय रेल एक नए युग में पहुंच जाएगी।

उद्योग जगत ने रेल बजट का स्वागत किया Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय उद्योग जगत ने गुरुवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु के अपने जीवन के पहले रेल बजट को सुधार केंद्रित कह कर स्वागत किया।भारतीय उद् नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय उद्योग जगत ने गुरुवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु के अपने जीवन के पहले रेल बजट को सुधार केंद्रित कह कर स्वागत किया।भारतीय उद् Rating:
scroll to top