भोपाल, 20 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उद्योग केंद्र प्रबंधक रामदयाल बेले की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। उनका शव राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री के द्वार पर मिला है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि बुधवार की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक शव पड़ा है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त उद्योग केंद्र प्रबंधक बेले के रूप में की। बताया गया है कि बेले अपने परिवार के साथ भोपाल में रहते हैं और उनकी पदस्थापना रायसेन में है। वे रोज आना जाना करते थे।
रायसेन उद्योग केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि बेले रोज की तरह बुधवार को बस से भोपाल लौटने का कहकर दफ्तर से निकले थे, मगर घर नहीं पहुंचे।
अशोका गार्डन थाने के प्रभारी मोहन सहवार ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि बेले के शरीर पर घाव के निशान हैं और खून रिसा है, मगर मौके पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं, इसलिए आशंका है कि बेले की हत्या कहीं और की गई है तथा शव को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।