नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर एवं पूर्व भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई है।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके दिल्ली के साथ-साथ गुवाहाटी, लखनऊ और जयपुर में भी महसूस किए गए।
दिल्ली में भूकंप के कारण मेट्रो रेलगाड़ियों का परिचालन थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। राजधानी में मेट्रो रेल से सफल करने वाले हजारों यात्रियों ने झटके महसूस किए।
भूकंप के झटके आने के बाद लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।