कोलकाता, 18 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर बंगाल के जलदापाड़ा और गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद गैंडों की संख्या का पता लगाने के लिए सोमवार से उनकी गिनती शुरू होगी। एक वन अधिकारी ने कहा कि गैंडों की गिनती की यह प्रक्रिया चार दिनों तक चलेगी।
उत्तर बंगाल (वन्यजीव) के मुख्य वन संरक्षक वी.के. सूद ने कहा, “2013 की गणना के मुताबिक जलदापाड़ा में 186 गैंडे थे, जबकि 2014 की गणना के मुताबिक गोरूमारा में 50 गैंडे थे। हमें उम्मीद है कि उनकी संख्या में काफी वृद्धि हुई है।”
वन अधिकारियों के अलावा, कई गैर सरकारी संगठन भी इस गणना में भाग लेंगे। ये लोग प्रत्यक्ष रूप से देख लेने के बाद एक सींग वाले गैंड़ों की संख्या का अनुमान लगाएंगे।
गोरूमारा में 19 और 20 जनवरी को गैंडों की गिनती की जाएगी, वहीं जलदापाड़ा में 21 और 22 जनवरी को यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।