लखनऊ, 21 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व अन्य हिस्सों में बुधवार तड़के से ही आंशिक रूप से बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के मुताबिक, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। गुरुवार को भी दिन में बादल छाए रहेंगे। 24, 25 व 26 जनवरी को राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में बुधवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अलावा वाराणसी में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री, कानपुर में पांच डिग्री, वाराणसी में 5.3 डिग्री, इलाहाबाद में 6.3 डिग्री और झांसी में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।