नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार, उत्तर प्रदेश व झारखंड में वज्रपात से मारे गए लोगों के प्रति बुधवार को संवेदना जताई।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व देश के अन्य हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में वज्रपात के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं।”
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दुर्घटना में मारे गए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं। घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
बिहार आपदा प्रबंधन ने बुधवार को कहा कि बिहार के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार से लेकर अब तक वज्रपात से महिलाओं व बच्चों सहित कम से कम 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं।
बिहार आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा कि मृतकों की संख्या 56 पहुंच गई है और राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से सूचनाओं का आना जारी है।
उन्होंने कहा, “मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। यह ग्रामीण क्षेत्रों से हम तक आने वाली सूचनाओं पर निर्भर करता है।”