रूस की समाचार एजेंसी तास ने कहा कि सोमवार को एक बच्चे के एंथ्रैक्स से पीड़ित होने की पुष्टि हुई, और बाद में उसकी मौत हो गई।
तास के मुताबिक, यामाल क्षेत्र की गवर्नर नताल्या ख्लोपुनोवा ने कहा, “वर्तमान में सालेखार्द शहर के अस्पताल में 90 लोगों को भर्ती कराया गया है।”
स्थानीय प्रशासन ने ऑनलाइन जारी एक बयान में कहा कि एंथ्रैक्स के प्रकोप से 2,349 बारहसिंघों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 हजार में से 35,000 से अधिक बारहसिंघों का टीकाकरण किया गया था।
क्षेत्रीय प्रशासन ने कहा कि यमालो-नेनेत्स स्वायत्तशासी जिले में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, जहां वर्तमान में 44 वेटर्नरी चिकित्सक हालात को काबू करने में लगे हैं।