नयी दिल्ली:मंगलवार यानी आज सुबह दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कोहरे की हल्की परत छाई रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति तेज हो सकती है क्योंकि 8 फरवरी तक न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस के बीच गिरावट देखने की उम्मीद है.
इससे पहले सोमवार को, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 20.3 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से दो डिग्री कम और 12.4 डिग्री सेल्सियस, सामान्य सीमा से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में शहर में 0.2 मिमी बारिश हुई.