प्योंगयांग, 26 जून (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया में लोगों ने ‘एंटी-यूएस स्ट्रगल डे’ मनाया। इस मौके पर देश की राजधानी में एक विशाल रैली निकाली गई।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के शीर्ष अधिकारी, उच्च स्तरीय सरकारी अधिकारी और सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि 25 जून, 1950 को कोरियाई युद्ध शुरू करने को लेकर अमेरिका की भर्त्सना के लिए एकजुट हुए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने रैली के बाद एक सार्वजनिक जुलूस भी आयोजित किया।
केसीएनए के मुताबिक, “समारोह में वक्ताओं ने अमेरिका पर सर्वनाश और दमन के लिए सभी प्रकार के क्रूर तरीकों और हथियारों और अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत प्रतिबंधित रोगाणुओं और रासायनिक हथियारों के प्रयोग का आरोप लगाया।”
प्रतिभागियों ने कहा कि कोरियाई लोगों के खिलाफ किए गए अत्याचार ‘इतिहास में ऐसे जख्मों के रूप में दर्ज हैं, जिन्हें कभी भरा नहीं जा सकता।’
देशभर में अन्य स्थानों पर भी ऐसी ही विशाल रैलियां निकाली गईं।