दक्षिण कोरिया की सेना के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 5.30 बजे सिन्पो के पूर्वी तट पर पनडुब्बी चालित बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) दागा।
अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया की एसएलबीएम तकनीक पिछले परीक्षणों की तुलना में उन्न्त प्रतीत हो रही है, क्योंकि इस मिसाइल ने लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय की है।
उत्तर कोरिया की इस मिसाइल ने अब तक सर्वाधिक लंबी दूरी तय की है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सालाना संयुक्त सैन्याभ्यास के दो दिन बाद यह परीक्षण किया गया।
उत्तर कोरिया ने इस परीक्षा को रिहर्सल करार दिया है।