वाशिंगटन, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहान ने इस बात की पुष्टि की है कि उत्तर कोरिया ने हथियार का परीक्षण किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह ‘बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण नहीं’ है।
शानहान ने गुरुवार को यहां मीडिया से कहा, “मैं विस्तृत खुफिया जानकारी नहीं बताने जा रहा हूं, लेकिन जिस तरह से मैं इसके बारे में जान पाया हूं, यह वह है कि यह बैलिस्टिक मिसाइल नहीं है।”
‘द हिल’ पत्रिका के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने हवा में कुछ फायर किया या जमीनी परीक्षण किया।शानहान ने कहा, “आप शूट, लॉन्च, परीक्षण शब्द का प्रयोग कर सकते हैं-वे बहुत ही समानार्थी शब्द हैं।”
उन्होंने सीधे तौर पर इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या हथियार एक नई क्षमता वाला है।
उन्होंने कहा, “मैं यहां बात घूमा-फिरा नहीं रहा। बस इतना महत्वपूर्ण है कि यह बैलिस्टिक नहीं है।”
शानहान ने कहा कि परीक्षण के बाद हमारे ऑपरेशन या हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया ने गुरुवार सुबह बताया कि देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन की निगरानी में ‘नए-प्रकार के सामरिक हथियार’ का परीक्षण किया था।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के मुताबिक, किम ने इसे महत्वपूर्ण घटना कहा।
केसीएनए ने यह नहीं बताया कि किस प्रकार के हथियार का परीक्षण किया गया लेकिन विशेषज्ञों ने सामरिक शब्द के इस्तेमाल के बारे में कहा कि यह छोटे रेंज वाले हथियार के सदंर्भ में मालूम पड़ता है।