सियोल, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को अपने पूर्वी जलक्षेत्र में अज्ञात प्रोजेक्टाइल दागी।
दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि यह प्रोजेक्टाइल दोपहर लगभग एक बजे दक्षिण हैमगेयोंग प्रांत के सियोनडियोक तट के पास पूर्वी क्षेत्र में दागी गई।
इस प्रोजेक्टाइल को बैलिस्टिक मिसाइल बताया जा रहा है।
सेना मिसाइल के प्रकार और इसकी दूरी का विश्लेषण कर रही है।
उत्तर कोरिया ने तीन दिन पहले 300 एमएम मल्टीपल रॉकेट लांच किया था और अब यह प्रोजेक्टाइल दागी है।