सियोल, 19 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की नई विदेश मंत्री ने कहा उत्तर कोरिया को प्रतिबंध तथा बातचीत, दोनों के माध्यम से परमाणु मुक्त किया जाना चाहिए, साथ ही उसके किसी भी उकसावे से कड़ाई से निपटना चाहिए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश की पहली महिला विदेश मंत्री कांग-क्युंग-व्हा ने यह टिप्पणी सोमवार को यहां अपने औपचारिक संबोधन में की।
उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया को सक्रियतापूर्वक उत्तर कोरिया के परमाणु तथा मिसाइल मुद्दों का समाधान करना चाहिए, क्योंकि इससे सुरक्षा को खतरा है।
कांग ने कहा कि जहां तक जापान से संबंधों का सवाल है, तो उनके देश को अपने पड़ोसी को इतिहास का स्पष्ट रूप से सामना कराने को प्रोत्साहित करते वक्त भविष्योन्मेषी तथा परिपक्व सहयोगात्मक साझेदारी का प्रयास करना चाहिए।
कांग ने कूटनीतिक नीतियों को स्थापित करने तथा लोगों तक नीतियों की सही जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर लोगों से संपर्क बढ़ाने का संकल्प लिया।