प्रेसिडेंसियल प्रेस सेक्रेटरी ने किम सुंग-वू ने पार्क द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा, “परमाणु परीक्षण करने के बाद उत्तर कोरिया द्वारा लंबी दूरी की मिसाइल के परीक्षण की घोषणा कोरियाई प्रायद्वीप की शांति को खतरा पहुंचाने की कार्रवाई है और दुनिया इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।”
प्योंगयांग ने अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को आठ फरवरी से 25 फरवरी के बीच क्वांगम्योंगसोंग पृथ्वी अवलोकन उपग्रह के प्रक्षेपण की योजना से मंगलवार को अवगत कराया था, जिसके बाद पार्क का यह बयान सामने आया है।
उत्तर कोरिया द्वारा छह जनवरी को परमाणु परीक्षण के लगभग एक माह बाद रॉकेट प्रक्षेपण की घोषणा सामने आई है। छह जनवरी को उसने चौथा परमाणु परीक्षण किया, जिसे उसने हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण करार दिया है।
उत्तर कोरिया ने तीसरा परमाणु परीक्षण करने से दो महीने पहले दिसंबर 2012 में तीन स्तरीय उन्हा-3 रॉकेट के सहारे क्वांगम्योंगसोंग-3 उपग्रह का प्रक्षेपण किया था। उत्तर कोरिया द्वारा उपग्रह का यह पहला प्रक्षेपण था।