टोक्यो, 28 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के विश्लेषण के लिए और क्षेत्र को परमाणु हथियार मुक्त बनाने के लिए छह पक्षीय वार्ता बहाल करने की संभावना के अध्ययन के लिए जापान, दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका ने बुधवार को टोक्यो में बैठक की।
यह त्रिपक्षीय बैठक ऐसे समय में हुई है, जब संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) द्वारा सोनी पिक्चर्स कंपनी की हैकिंग का आरोप प्योंगयांग पर लगाए जाने के बाद अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिसके कारण दोनों देशों के संबंधों के मध्य कड़वाहट पैदा हो गई है।
इस बैठक में जापान के विदेश मंत्रालय के एशियाई प्रशांत क्षेत्र के निदेशक जुनिकी इहारा, दक्षिण कोरिया के विशेष प्रतिनिधि ह्वांग जून कूक तथा अमेरिका के विशेष दूत सुंग किम ने भाग लिया।
तीनों देशों ने बैठक में संभवत: प्योंगयांग द्वारा 10 जनवरी को दिए गए उस प्रस्ताव का विश्लेषण किया है, जिसके मुताबिक कोरियाई प्रायद्वीप में अगर दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका साझा सैन्य अभ्यास बंद करते हैं, तो उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण की योजना रद्द कर देगा।
यह भी कयास लगाया गया है कि बैठक के दौरान उन्होंने छह पक्षीय वार्ता फिर से शुरू करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की है। ये छह देश उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, जापान, चीन तथा रूस हैं।
प्योंगयांग बिना किसी पूर्व शर्त के वार्ता को फिर से शुरू करने का आग्रह कई बार कर चुका है, लेकिन अन्य तीन सहयोगियों ने यह कहकर ऐसा करने से इंकार कर दिया है कि परमाणु हथियार मुक्त होने की ओर जबतक वह कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तबतक ऐसा नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान, संभवत: टोक्यो अपने उन नागरिकों के बारे में सूचना उपलब्ध कराने के लिए किम जोंग-उन शासन पर दबाव बनाया है, जिन्हें एक दशक पूर्व जासूस के रूप में इस्तेमाल करने के लिए अगवा किया गया था।