बीजिंग, 21 फरवरी (आईएएनएस)। चीन ने मंगलवार को कहा कि प्योंगयाग के परमाणु हथियार कार्यक्रम के जवाब में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के ताजा प्रस्ताव को पूरी तरह लागू करने के लिए उत्तर कोरिया के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंध घोषित किए जाएंगे।
बीजिंग, 21 फरवरी (आईएएनएस)। चीन ने मंगलवार को कहा कि प्योंगयाग के परमाणु हथियार कार्यक्रम के जवाब में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के ताजा प्रस्ताव को पूरी तरह लागू करने के लिए उत्तर कोरिया के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंध घोषित किए जाएंगे।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, चीन की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब बीजिंग ने पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया से कोयला आयात रोक दिया।
वाणिज्य मंत्री गाओ हुचेंग ने बीजिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अपनी अंतर्राष्ट्रीय जवाबदेहियोंको पूरा करने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है, लेकिन उन्होंने प्योंगयांग के खिलाफ उठाए जाने वाले नए कदमों के विवरण नहीं बताए।
चीन ने अपने पारंपरिक सहयोगी, उत्तर कोरिया से कोयले की खरीद रोक कर उसे विदेशी पूंजी की एक आपूर्ति बंद कर दी है।
यह कदम 19 फरवरी को प्रभाव में आया था और 31 दिसंबर को समाप्त हो गया।
वाणिज्य मंत्रालय और देश के सीमा शुल्क सामान्य प्रशासन की तरफ से जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, यह निर्णय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 2321 के बाद आया है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के बावजूद दिसंबर में उत्तर कोरिया से चीन को कोयले का आयात बढ़ गया।
गाओ ने हालांकि इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रस्ताव के क्रियान्वयन के लिए स्थानीय कानून निर्माण में हुई देरी को जिम्मेदार ठहराया।