सियोल, 9 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया के संभावित उकसावे का सख्ती से जवाब दिया जाएगा। इससे पहले, रविवार को उत्तर कोरिया ने कम दूरी वाले प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता लिम बियांग-शियोल ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि सरकार उत्तर कोरिया के उकसाहट का सख्ती से जवाब देगी और प्योंगयांग के व्यवहार व रुख में होने वाले बदलाव पर नजर रखी जाएगी।
लिम ने हालांकि कहा कि सियोल अपने इस रुख पर अभी कायम है कि वह उत्तर कोरिया के साथ सहयोग और बातचीत के जरिए विश्वास बहाली चाहता है।
उत्तर कोरिया ने रविवार को कम दूरी के पांच प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण किया था और 2015 में यह इसका दूसरा प्रक्षेपास्त्र परीक्षण था।
इस बीच, लिम ने कहा कि फरवरी में कोरियाई युद्ध के दौरान बिछुड़े परिवारों को मिलाने का कार्यक्रम आयोजित करना कठिन होगा।
दक्षिण कोरिया ने जनवरी में साझा चिंताओं से जुड़े मुद्दे पर बातचीत करने की पेशकश उत्तर कोरिया के सामने रखी थी, जिसमें 1950-53 कोरिया युद्ध के दौरान बिछुड़े परिवारों को मिलाना भी शामिल था, लेकिन प्योंगयांग ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।