लंदन, 20 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटेन में उत्तर कोरिया के राजदूत ह्युआन हक-बोंग ने कहा कि उत्तर कोरिया के पास किसी भी समय परमाणु मिसाइल दागने की क्षमता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ह्युआना द्वारा ब्रिटेन के स्काई न्यूज को दिए साक्षात्कार के हवाले से कहा, “हम केवल बोलते नहीं हैं। परमाणु हमलों का अधिकार केवल अमेरिका के पास ही नहीं है।”
यह पूछे जाने पर कि उत्तर कोरिया के पास क्या परमाणु मिसाइल दागने की क्षमता है पर उन्होंने कहा, “हां, किसी भी समय।”
राजदूत ने कहा, “हम तैयार हैं। यही कारण है कि मैं कह रहा हूं कि यदि कोरिया प्रायद्वीप पर कोई भी हमला हुआ, तो परमाणु युद्ध अवश्वयंभावी है।”
उन्होंने कहा, “अगर अमेरिका हमपर हमला करता है, तो हमें उसका जवाब देना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “हम पारंपरिक युद्ध का पारंपरिक युद्ध से जवाब देने के लिए तैयार हैं और अगर परमाणु हमला किया गया, तो हम पलटकर परमाणु हमले के लिए भी तैयार हैं।”
यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तर कोरिया पहले परमाणु हमला करेगा, राजदूत ने कहा, “हम शांति पसंद लोग हैं। हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हमें युद्ध से डर भी नहीं है। यह सरकार की नीति है।”