Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर सीबीआई का छापा

उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर सीबीआई का छापा

नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कार्यलयों पर छापेमारी की। सीबीआई ने यह कार्रवाई फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में की। इस छापेमारी में सीबीआई ने मामले से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए।

सीबीआई के दल ने एक सूचना के आधार पर छापेमारी की। सीबीआई को सूचना मिली थी कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के उप-पंजीयक के दफ्तर में बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का फर्जीवाड़ा चल रह है।

एक सीबीआई अधिकारी ने कहा, “आरोप है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में दलालों की मिलीभगत के साथ किसी भी असली आवेदक के विशिष्ट एसडीएम ऑर्डर संख्या का इस्तेमाल कर कई जन्म प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे थे।”

आरोप यह भी है कि किसी भी असली आवेदक के अस्पताल संबंधी दस्तावेजों के आधार पर कई जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे थे।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के राजपुर रोड स्थित दफ्तर में जन्म एवं मृत्यु पंजीयक, मॉडल टाउन के एसडीएम के कार्यालय और मध्य दिल्ली स्थित सिविक सेंटर के नगर निकाय मुख्यालय में छापे मारे।

अधिकारी ने बताया, “छापेमारी के दौरान आरोपों की पुष्टि करने वाले कई उदाहरण मिले हैं। सीबीआई ने कई अहम दस्तावेज जुटाए हैं और मामले की जांच कर रही है।”

उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर सीबीआई का छापा Reviewed by on . नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कार्यलयों पर छापेमारी की। सीबीआई ने यह कार्रवाई फर्जी जन्म प्रम नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कार्यलयों पर छापेमारी की। सीबीआई ने यह कार्रवाई फर्जी जन्म प्रम Rating:
scroll to top