लखनऊ/देहरादून, 29 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यंमत्री हरीश रावत ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार की मनमानी नहीं रुकी तो वह उसके खिलाफ भूख हड़ताल शुरू करेंगे।
पूर्व मुख्यंमत्री ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि वह केंद्र सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर विधानसभा में पारित बजट को खारिज किया गया तो वह 24 घंटे का उपवास करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ऐसे घटिया प्रसास को बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगी।
रावत ने कहा कि केंद्र सरकार विधानसभा में पारित बजट को खारिज करने की साजिश रच रही है। उत्तराखंड विधानसभा अभी भी अस्तित्व में है। विधानसभा में पारित बजट को खारिज करना विधानसभा का अपमान है।