उत्तराखंड:उत्तरकाशी (Uttarkashi) में बारिश के बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद (Gangotri National Highway Closed) कर दिया गया है. जी मीडिया संवाददाता के अनुसार, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थिरांग (स्वारीगाड़) के पास पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर के टुकड़े (बोल्डर) गिरने से राजमार्ग को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. राजमार्ग बंद होने की वजह से दोनों तरफ सैकड़ों कावंड़ यात्री और अन्य वाहन चालक फंसे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दोपहर बाद खुलने की संभावना है. अभी मलबा और बोल्डर हटाने का कार्य किया जा रहा है.राजमार्ग पर फंसे कांवड़ यात्रियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने की जानकारी सुबह प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंची बीआरओ की टीम की तरफ से जेसीबी मशीन के जरिए पत्थर के टुकड़ों को हटाया जा रहा है. दोपहर 12 बजे के बाद राजमार्ग खुलने की संभावना है. राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग बंद होने से मार्ग में फंसे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग अभी मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
पत्थर के टुकड़े गिरने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे किसी यात्री को चोट नहीं लगी है. बता दें कि राज्य में पिछले कई दिनों से मौसम खराब है. कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. बारिश की वजह से पहाड़ों से पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े गिर रहे हैं. मार्गों पर लोगों को सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है.