इस्लामाबाद, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में 18 सैनिकों की हत्या और नई दिल्ली की प्रतिक्रिया से पाकिस्तान-भारत का संबंध अस्थिर अवस्था में पहुंच गया है। यह बात एक पाकिस्तानी अखबार ने सोमवार को कही है।
पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ ने अत्यधिक अस्थिर माहौल बताया है। उड़ी के सैन्य शिविर पर रविवार को हुए हमले के बाद भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश की संज्ञा प्रदान की।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घोषणा की कि हमले के सूत्रधारों को सजा दी जाएगी।
‘डॉन’ ने कहा कि भयानक हमले और भारतीय अधिकारियों द्वारा पाकिस्तान पर दोषारोपण से पाकिस्तान-भारत का संबंध एक खतरनाक और अस्थिर अवस्था में पहुंच गया है।
भारतीय सेना ने कहा कि हमला करने वाले चार बंदूकधारी विदेशी थे।
डॉन ने कहा कि इस सप्ताह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले हैं, ऐसे में उड़ी हमला न्यूयॉर्क में चर्चा के वैश्विक मुद्दों में कश्मीर विवाद को सबसे आगे कर सकता है।
“भारत की ओर से वाकयुद्ध कम से कम एक दिन में नहीं थमेगा।”
अखबार ने कहा कि उस देश में बड़ी हिंसा के लिए भारत की ओर से स्वत: पाकिस्तान को दोषी ठहराना काफी हद तक समस्या का एक हिस्सा है।