नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी शहर में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले को राजनीतिक नेतृत्व की विफलता बताते हुए कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के संबंध में मोदी के नेतृत्व में सरकार की नीति अस्पष्ट है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप ससिंह सूरेजेवाला ने अपने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में पूछा, “राजनीतिक नेतृत्व की विफलता के कारण हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति क्या है? क्यों भारत को लगातार निशाना बनाया जा रहा है?”
एक दूसरे ट्वीट में सूरजेवाला ने कहा कि पठानकोट हमले की जांच के लिए आईएसआई (इंटर सर्विसिस इंटेलिजेंस) को जांच के लिए आमंत्रित करना मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति की दो कमियों को प्रकट करता है–जो असंगत और अस्पष्ट है।
उन्होंने कहा, “विगत दो वर्षो से भारत की सीमा और राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”
प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए सूरजेवाला ने कहा, “विगत दो वर्षो से पाकिस्तान को लेकर विदेश नीति का इस्तेमाल एक पहलवान के रूप में मोदी की छवि बनाने के लिए किया गया है।”
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दरकिनार करने के लिए भी कांग्रेस नेता ने मोदी की निंदा की और कहा, “क्या पूरी अव्यवस्था के लिए मोदी जिम्मेदार नहीं हैं?”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए मोदी सरकार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहना चाहिए। इसके जरिए उन सभी देशों की जांच हो जाएगी जो आतंक का विरोध करते हैं और भारत के साथ खड़े हैं।”
प्रधानमंत्री पर निशना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “मोदी जी संयुक्त प्रगितशील गठबंधन सरकार को पाकिस्तान को प्रेम पत्र नहीं लिखने का उपदेश देते थे। उधमपुर, गुरुदासपुर, पठानकोट, पंपोर और उड़ी हमले के बाद वह (मोदी) क्या कर रहे हैं?”
उन्होंने पाकिस्तान पर कूटनीति और सामरिक बढ़त नेश्तनाबूद करने का आरोप भी मोदी पर लगाया।
एक अन्य ट्वीट में सूरजेवाला ने पूछा, “क्या मोदी मानेंगे कि उड़ी हमला खुफिया तंत्र की विफलता के कारण हुआ है? पुंछ की घटना के बाद हम क्यों तैयार नहीं थे?”
उन्होंने पूछा, “क्या मोदी कहेंगे कि सैन्य टुकड़ियों के चलन और अदला-बदली की सूचना किसने लीक की? क्या रक्षामंत्री सहित कमान और नियंत्रण के अंदर इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें दोषी ठहराने का साहस मोदी में है?”