उज्जैन – प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन के आखिरी सत्र में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विधायकों को सीख दी कि वे अपने दामन में लगने वाले दागों से किस तरह बचें। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक जरूरत अपने निज सहायक (पीए) से सतर्क रहने की है। ये चाय से गर्म केतली वाली कहावत की तर्ज पर आम जनता और कार्यकर्ताओं के बीच आपकी छवि बिगाड़ते हैं। इनके लिए भी एक प्रशिक्षण वर्ग चलाया जाएगा। सभी विधायक पीए की नियुक्ति करते समय भी ध्यान दें कि वे ईमानदार छवि के हों।
चौहान ने कहा कि आपके ईर्द-गिर्द जो बिचौलिए घूूमते हैं, इनके आभा मंडल में फंसने की जरूरत नहीं है। ये आपकी पद-प्रतिष्ठा के कारण आते हैं और जो इनके चंगुल में फंस जाता है, वो चुनाव हार जाता है। अंतिम सत्र में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव भी शामिल हुए।