ताशकंद, 29 मार्च (आईएएनएस)। उज्बेकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान जारी है। यहां सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्र खुल गए।
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, उज्बेकिस्तान के केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि अगले पांच साल के लिए नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए दो करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं।
आयोग के प्रमुख मिर्जा उलुगबेक अब्दुसालोमोव ने कहा कि चुनाव के लिए 9,058 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें विदेशों में स्थित दूतावासों में स्थित 44 मतदान केंद्र भी शामिल हैं। रूस में भी दो मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, पहला राजधानी मॉस्को में और दूसरा साइबेरिया के नोवोसिबिर्क में।
अब्दुसालोमोव ने कहा कि प्रारंभिक मतदान के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए जाएंगे और कोई भी एग्जिट पोल नहीं होगा।
इस साल के चुनाव में चार उम्मीदवारों में मुकाबला नजर आ रहा है। इनमें लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के वर्तमान राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के खतमझों केटमोनोव, डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ उज्बेकिस्तान के अकमल सैदोव और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नरीमन उमराव के नाम शामिल हैं।
2007 के बाद से उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी हुए हैं। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा नहीं हो सकता। इसके अलावा राष्ट्रपति के कार्यकाल को सात साल से घटाकर पांच साल कर दिया गया है।
उज्बेकिस्तान में आखिरी बार 2007 में चुनाव हुए थे।
नए नियमों के मुताबिक, अगर दो से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, और किसी को भी आधे से अधिक मत नहीं मिलते हैं तो दोबारा चुनाव होंगे। जो दो उम्मीदवार सबसे अधिक मत हासिल करेगा उनके बीच दोबारा चुनाव होगा।