उज्जैन, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शुक्रवार को तूफान जीप और एक डंपर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। ये सभी जीप में सवार थे। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दी, जिसकी लपट से दोनों वाहन जल गए।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, उज्जैन-आगर मालवा मार्ग पर राघवी थाना क्षेत्र में पलवा गांव के पास तूफान जीप और डंपर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाले महिदपुर के एक ही परिवार के सदस्य थे।
मरने वालों में पांच महिलाएं, चार पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस मृतकों का ब्योरा हासिल करने और उनकी शिनाख्त के प्रयास में लगी है।
उज्जैन क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी. मधुकुमार ने आईएएनएस को बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है।
इस हादसे के बाद वहां जमा हुई भीड़ ने डंपर को आग के हवाले कर दिया और इस आग की चपेट में जीप भी आ गई। दोनों वाहन बुरी तरह जल गए।