उज्जैन- कोरोना काल के बाद से देशभर में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि पूर्णत: स्व्स्थ लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आकर जिंदगी गंवा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में एक कॉमन तथ्य ये है कि व्यक्ति को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। इस समस्या को देखते हुए उज्जैन के कुछ छात्रों ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो हार्ट अटैक आने पर परिचितों को अलर्ट मैसेज भेज सकेगा।
उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के 5 छात्रों ने यह हाईटेक डिवाइस तैयार किया है, जो सभी के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इस डिवाइस की मदद से कई लोगों को समय पर मदद पहुंचाई जा सकती है। उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के फोर्थ ईयर के छात्र मोहित कुमार, हर्ष श्रीवास्तव, राहुल सिंह रावत, ओम कृष्ण कुमार जायसवाल और विशाल रघुवंशी ने प्रोफेसर वाय.एस. ठाकुर के मार्गदर्शन में केवल तीन माह में डिवाइस विकसित किया है।