उक्राइना की सेना के प्रवक्ता व्लदीस्लाफ़ सिलिज़न्योफ़ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पूर्वी उक्राइना में दनेत्स्क शहर से 80 किलोमीटर दूर और रूस की सीमा से 60 किलोमीटर दूर उक्राइना के भीतर एक मलेशियाई बोइंग विमान गिरा है। विमान में 295 यात्री और चालक-दल के पन्द्रह सदस्य सवार थे। यह विमान अम्सटर्डम से कुआलालमपुर जा रहा था।
भारतीय समय के अनुसार शाम छह बजकर पचास मिनट पर यह विमान रूस की सीमाओं के भीतर घिसने वाला था। विमान दस हज़ार मीटर की ऊँचाई पर उड़ान भर रहा था।