नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए ई-रिटेल कंपनियों ने भारी-भरकम छूट की पेशकश की है और कुछ कंपनियां तो 80-90 फीसदी तक छूट पेश कर रही हैं।
नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए ई-रिटेल कंपनियों ने भारी-भरकम छूट की पेशकश की है और कुछ कंपनियां तो 80-90 फीसदी तक छूट पेश कर रही हैं।
फ्लिपकार्ट, अमेजन, ईबे, मिंत्रा और स्नैपडील जैसी ई-रिटेल कंपनियां अपने प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, परिधानों, एसेसरीज, किचेन के सामानों, त्वचा देखभाल उत्पादों और रोजाना के सामानों पर 15 से 80 फीसदी छूट पेश कर रही हैं।
फ्लिपकार्ट ने अपने तीन दिवसीय ऑफर का नाम ‘रिपब्लिक डे सेल’ रखा है। ईबे सात दिवसीय ऑफर को ‘डेमोक्रेसी सेल’ कहा है। स्नैपडील 21 जनवरी से 26 जनवरी तक के ऑफर को ‘रिपब्लिक ऑफ सेविंग्स’ कह रही है।
अमेजन का ‘ग्रेट इंडिया सेल’ भी तीन दिनों तक का है।
अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष समीर कुमार ने ऑफर की घोषणा में कहा, “72 घंटे के इस ऑफर में हमारे ग्राहकों को विविध उत्पादों में सर्वोत्तम मूल्य पर खरीदारी का आनंद मिलेगा।”
स्नैपडील के उपाध्यक्ष राहुल तनेजा ने कहा, “ग्राहकों के बीच इन दिनों अधिक मांग नहीं है। लेकिन गणतंत्र दिवस सेल के दौरान खरीदारी काफी अधिक होती है। अभी तक लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए मांग बढ़ती जा रही है।”
इन ऑफरों में युवाओं और कामकाजी दंपतियों को विशेष रूप से लक्षित किया जा रहा है।
भारतीय ऑनलाइन सेल का बाजार बढ़ता जा रहा है। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक यात्रा, भुगतान और रिटेल सहित समस्त ऑनलाइन सेल का भारतीय बाजार 2020 तक बढ़कर 100 अरब डॉलर का हो जाएगा।