Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ईस्ट बंगाल ने मीडिया पर लगी रोक हटाई

ईस्ट बंगाल ने मीडिया पर लगी रोक हटाई

कोलकाता, 22 जनवरी (आईएएनएस)। देश के अग्रणी फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल ने 11 दिनों के बाद गुरुवार को क्लब के अभ्यास सत्र और प्रशिक्षकों से बात करने पर मीडिया पर लगी रोक हटा दी।

क्लब ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “अब से अभ्यास सत्र के दौरान शुरुआती 15 मिनट के लिए क्लब मैदान मीडिया के लिए खुले रहेंगे, जिसमें फोटो पत्रकार भी आ सकते हैं। टीम के मुख्य एवं सहायक कोच सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होंगे।”

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि अब से आई-लीग और एएफसी कप के दौरान मैचों से पहले और बाद में होने वाले संवाददाता सम्मेलनों में टीम के मुख्य कोच और कप्तान मीडिया से बातचीत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ईस्ट बंगाल प्रबंधन ने फेडरेशन कप में बुरा प्रदर्शन कर बाहर होने के बाद मीडिया के एक वर्ग पर क्लब के हितों के खिलाफ ‘व्यक्तिगत एजेंडा’ से काम करने का आरोप लगाते हुए क्लब से मीडिया के किसी भी तरह के संपर्क पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

ईस्ट बंगाल ने मीडिया पर लगी रोक हटाई Reviewed by on . कोलकाता, 22 जनवरी (आईएएनएस)। देश के अग्रणी फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल ने 11 दिनों के बाद गुरुवार को क्लब के अभ्यास सत्र और प्रशिक्षकों से बात करने पर मीडिया पर लगी कोलकाता, 22 जनवरी (आईएएनएस)। देश के अग्रणी फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल ने 11 दिनों के बाद गुरुवार को क्लब के अभ्यास सत्र और प्रशिक्षकों से बात करने पर मीडिया पर लगी Rating:
scroll to top