मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। ‘राज 3’ और ‘चक्रव्यूह’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री ईशा गुप्ता नाटकों में काम करना चाहती हैं।
29 वर्षीया ईशा दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के नए नाटक ‘मेरा वो मतलब नहीं था’ के प्रीमियर के मौके पर मौजूद थीं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी नाटक में अभिनय करेंगी और अगर हां, तो उसका विषय क्या चाहेंगी?
जवाब में ईशा ने कहा, “मुझे नहीं मालूम की नाटक किस विषय पर होगा, लेकिन मैं एक अच्छा नाटक करना चाहूंगी। मैंने एक बार अपनी यह इच्छा अनुपम सर के समक्ष जाहिर की थी कि मैं नाटक जरूरी करूंगी, चाहे यह छोटा हो या फिर बड़ा।”
उनका मानना है कि फिल्मों में अभिनय करने की बजाय नाटकों में दर्शकों के सामने अभिनय करना मुश्किल है।
ईशा, अनुपम खेर के अभिनय स्कूल ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ की पूर्व छात्रा हैं। उन्होंने कहा, “अभिनय की बजाय नाटक करना अधिक मुश्किल है, क्योंकि फिल्म में अभिनय करते समय हमें कट मिलते हैं, लेकिन नाटकों में कोई कट और रीटेक नहीं होता।”