नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) एक बार फिर केंद्र की सत्ता में लौट रही है और इसी को लेकर ट्विटर पर कुछ लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर तंज कसा।
ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने लिखा कि ईवीएम का मतलब है ‘एवरीवन वोटेड मोदी’ (सभी ने मोदी को वोट दिया)।
एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, “ईवीएम : एवरीवन वोटेड मोदी फॉर सेंटर एंड वाईएस जगन इन आंध्र प्रदेश (सबने केंद्र के लिए मोदी को वोट दिया और आंध्र प्रदेश में वाईएस जगन को।”
एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट किया, “हां, ईवीएम (एवरीवन वोटेड मोदी) की वजह से नरेंद्र मोदी जीत गए।”
निर्वाचन आयोग विपक्षी पार्टियों के इस दावे को खारिज कर चुका है कि वोट की गिनतियों से पहले सभी ईवीएम को एक जगह से दूसरे जगह ले जाया गया। विपक्ष की यह मांग भी खारिज कर दी गई कि हर लोकसभा क्षेत्र के कम से कम एक विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम में पड़े वोट का मिलान वीवीपैट पर्ची से करवाया जाए।