तेहरान, 14 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि देश के दक्षिणी शहर बुशेहर में दो नए परमाणु संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जिसका उपयोग शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा के लिए किया जाएगा।
समाचार चैनल प्रेस टीवी के अनुसार, रूहानी ने मंगलवार को बुशेहर परमाणु विद्युत संयंत्र के निरीक्षण के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा, “बुशेहर परमाणु विद्युत संयंत्र दूसरे देशों के ऊर्जा संयंत्रों से काफी अलग है, क्योंकि यह राष्ट्र के प्रतिरोध का प्रतीक है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस ऊर्जा संयंत्र के निर्माण और संचालन ने दुनिया को दिखा दिया कि एक राष्ट्र के पास लक्ष्य प्राप्ति के लिए इच्छाशक्ति होनी चाहिए। उस दिशा में कई चरण लगेंगे, राष्ट्र के अधिकार के लिए खड़े हों और लक्ष्य हासिल करें।”
रूहानी ने कहा कि यह संयंत्र एक उदाहरण है, जो दर्शाता है कि ईरान परमाणु ऊर्जा का उपयोग शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए ही करना चाहता है।
इस संयंत्र से मौजूदा समय में 700 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, जिसे अतिरिक्त 300 मेगावाट तक बढ़ाया जा सकता है।
यह संयंत्र बुशेहर के दक्षिण-पूर्व में फारस की खाड़ी के पास स्थित है और इसका संचालन अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की निगरानी में होता है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।