Sunday , 17 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ईरान ने सीरिया में मिसाइल हमले शुरू किए

ईरान ने सीरिया में मिसाइल हमले शुरू किए

तेहरान, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प ने पिछले महीने एक सैन्य परेड पर जानलेवा हमले की प्रतिक्रिया स्वरूप सोमवार को मिसाइल और ड्रोन के साथ सीरिया में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने की घोषणा की।

बीबीसी की खबर के मुताबिक, एक बयान में कहा गया है कि अभियान में रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प ने छह मध्यम श्रेणी की मिसाइलें और सात ड्रोन का इस्तेमाल किया। गार्ड कॉर्प ने सीरिया में फरात नदी के पूर्व में एक इलाके को निशाना बनाया।

रिवोल्यूशनरी गार्ड की सीपाह समाचार वेबसाइट पर पोस्ट एक बयान में कहा गया है, “इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए और घायल हुए हैं।”

ईरान ने यह कदम अहवाज शहर में 22 सितंबर को उसकी सैन्य परेड पर हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया के रूप उठाया है। इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे।

ईरानी अरब से संबंधित अलगाववादी समूह अल अहवाजीह ने सितंबर हमले की जिम्मेदारी ली थी।

ईरान ने सीरिया में मिसाइल हमले शुरू किए Reviewed by on . तेहरान, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प ने पिछले महीने एक सैन्य परेड पर जानलेवा हमले की प्रतिक्रिया स्वरूप सोमवार को मिसाइल और ड्रोन के सा तेहरान, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प ने पिछले महीने एक सैन्य परेड पर जानलेवा हमले की प्रतिक्रिया स्वरूप सोमवार को मिसाइल और ड्रोन के सा Rating:
scroll to top