ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने एस्तोनिया की विदेश मंत्री मरीना कलजुरैंड के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ये टिप्पणियां इतनी निराधार हैं कि दुनिया में कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।”
जरीफ ने कहा, “आतंकवाद और चरमपंथ का खतरा इस क्षेत्र के लिए चुनौती बना है और यह पिछले कई वर्षो से इराक पर अमेरिकी कब्जे और वहां उसकी मौजूदगी का परिणाम है।”
उन्होंने ईरान पर मध्यपूर्व को अस्थिर करने के अमेरिकी आरोप को खारिज करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से क्षणिक लाभ देखने वाले कुछ क्षेत्रीय (मध्यपूर्व) देश भी क्षेत्र में चरमपंथ और इस्लामिक स्टेट (आईएस) को बढ़ावा दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को केरी ने बहरीन में कहा था कि ईरान को मध्यपूर्व को अस्थिर करने की गतिविधि रोकनी चाहिए और अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर यमन और सीरिया में संकट समाप्त करने की दिशा में कोशिश करनी चाहिए।